लखीमपुर खीरी :जिले में मैगलगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में बोरवेल के 15 फीट गहरे गड्ढे में उतरे पांच लोग बेहोश हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया. यहां दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का उपचार चल रहा है. इनकी भी हालत गंभी बनी हुई है.
मोटर ठीक करने के दौरान हादसा :घटना मैगलगंज कोतवाली इलाके के औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के खूंटी खुर्द गांव की है. इंस्पेक्टर मैगलगंज विवेक उपाध्याय ने बताया कि गांव के बाहर केशन रैदास के खेत में लगे मोटर में कुछ गड़बड़ी आ गई थी. इसमें ग्रीस भरने के लिए गांव का 28 वर्षीय प्रवीण पुत्र श्रीकृष्ण बोरवेल के गहरे गड्ढे में उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया. उसे निकालने के लिए बाद में एक के बाद एक रजनीश (26) पुत्र मोहन, पवन (24) पुत्र श्रीकृष्ण, भानु प्रताप राठौर (20) पुत्र कमलेश व अर्पित पुत्र बहादुर गड्ढे में उतरते गए. सभी एक के बाद बेहोश होते गए. सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई. कोई भी अंदर बेहोश पड़े लोगों को बाहर निकालने का साहस नहीं कर पा रहा था.