ETV Bharat / bharat

खेलते-खेलते 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 5:47 PM IST

शाहजहांपुर में एक बच्ची खेलते समय गहरे बोरवेल (Baby Girl fell in 25 feet deep borewell) में गिर गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर में गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची.

शाहजहांपुर : जिले के निगोही इलाके में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. दो साल की बच्ची खेलते-खेलते 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ भी जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. जेसीबी भी बुला ली गई. दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर से कुछ ही दूरी पर खोदा गया है बोरवेल : घटना थाना निगोही क्षेत्र के विरासीन गांव की है. यहां पर अभिषेक परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी शालिनी के अलावा दो साल की बच्ची है. शालिनी ने बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. खेलते-खेलते वह अचानक आंखों से ओझल हो गई. इसके बाद वह घर से कुछ दूरी पर खोदे गए 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में मिली ड्राइवर की लाश, पुलिस जांच में जुटी

बोरवेल के बराबर खोदा गया दूसरा गड्ढा : पुलिस मौके पर पहुंच गई. जेसीबी को भी तत्काल बुला लिया गया. बोरवेल के बराबर ही एक दूसरा गड्ढा खोदा गया. इसके बाद बच्ची को एक बाल्टी में रखकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया. यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 2 घंटे तक चला. बच्ची का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था. उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई, देरी होने पर बच्ची की जान जा सकती थी. मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनमोल ने बताया कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके ऑक्सीजन की जांच भी की जा रही है. टिटनेस और कई एंटीबायोटिक के इंजेक्शन बच्ची को लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद के बाद 2 साल के बच्चे पीठ पर बांधकर पिता ने नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.