उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी बताकर वीडियो वायरल, जमकर हुआ हंगामा

By

Published : Nov 13, 2022, 9:22 PM IST

कुशीनगर में एक मोबाइल टॉवर पर धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर वीडियो वायरल कर दिया गया, जिसके चलते हिन्दू सगठनों के लोगों ने जमकर हंगामा किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को उतारकर मामले को शांत कराया.

etv bharat
धार्मिक झंडे विवाद

कुशीनगर: जनपद के कसया थाना अंतर्गत गोबरही चौराहे पर लगे एक मोबाइल टॉवर पर धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर हिन्दू सगठनों के लोगों ने जमकर हंगामा किया गया. सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाया और झंडे को उतारकर मामले को शांत कराया गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए एसपी धवल जायसवाल

जानकारी के मुताबिक, अहिरौली बाजार के पास गोबरही पेट्रोल पंप के पास मोबाईल टॉवर पर लगे एक झण्डे को लेकर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां पहले से ही भगवा झंडा फहर रहा था कि तभी कुछ अराजक तत्वों ने इस्लामिक झंडा लगा दिया और उसे पाकिस्तान का झंडा बताकर वीडियो वायरल कर दिया. इसकी जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन से जुड़े लोग इकठ्ठा हुए और उसे उतरवाने की मांग करने लगे.

धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर हुआ हंगामा

वहीं, एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि यह झंडा पाकिस्तान का नहीं है. एक धार्मिक झंडा हैं, जिसे नियमानुसार उतरवाया जा रहा है. सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गलत अफवाह फैलाने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-राशन माफियाओं की कालाबाजारी, टायरों में छिपाया गया था गरीबों का निवाला, ADM की छापेमारी में उजागार

ABOUT THE AUTHOR

...view details