उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दोस्तों के साथ मेला देखने गए नाबालिग ऋतिक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

By

Published : Oct 14, 2021, 3:37 PM IST

कुशीनगर के सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में एक नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के गले और शरीर पर चाकुओं के निशान देखे गए हैं.

नाबालिग ऋतिक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
नाबालिग ऋतिक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

कुशीनगरः जिले में नाबालिग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड का है. जहां मृतक के गले और शरीर पर चाकुओं के निशान देखे गए हैं. मृतक की पहचान अंबेडकरनगर के रहने वाले ऋतिक के रूप में हुई है, जो बांसफोड़ जाति से ताल्लुक रखता था. घटना को अंजाम देने वाले लोगों और उसकी वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के रहने वाले बाबूलाल बसफोर का 15 साल का पोता ऋतिक पुत्र परदेसी एक निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था. ये बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दशहरा मेला घूमने घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. उन्होंने उसे फोन लगाने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी. जिसको लेकर सभी परिजन तैयारियं में जुटे हुए थे. इसलिए पहले किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आधी रात से जब ज्यादा समय बीतने लगा तब परिजनों की चिंता बढ़ गई. उसे खोजने की भरसक कोशिश किया. लेकिन ऋतिक का कहीं पता न चल सका. गुरुवार को सुबह में ऋतिक का शव सेवरही पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में निर्ममता से हत्या कर फेके जाने की जानकारी मिली.

शव मिलने के बाद जुटी भीड़

ऋतिक के शरीर पर चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने के कई निशान बने हुए थे. ऋतिक की मौत की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वो रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब लोग पार्किंग ग्राउंड की ओर गए तो उन्होंने देखा कि एक शव को कुछ जानवरों नोंच रहे हैं. जब लोग पास पहुंचे तो वो शव ऋतिक का था. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

ऋतिक की फाइल फोटो

इसे भी पढ़ें- ED दफ्तर में नोरा फतेही से 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में हो रही पूछताछ

कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जायजा लिया. परिवार वालों से बात करते हुए कई बिंदुओं पर जानकारी ली और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details