उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशीनगर चीनी मिल गेट पर किसानो की पंचायत, दामों को मनमाने ढंग से बढ़ाने पर जताई नाराजगी

By

Published : Nov 24, 2022, 7:51 PM IST

कुशीनगर में चीनीमिल गेट पर किसनों ने पंचायत लगाकर विरोद प्रदर्शन (Farmers protest against sugar mill in Kushinagar) किया. मिल द्वारा मिलने वाले फ्रेशमट का दाम मनमाने रूप से बढ़ाने पर किसानों ने नाराजगी जताई है. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा तो किसनों की खाद महंगी करना गलत है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

कुशीनगर: जनपद के रामकोला की त्रिवेणी चिनीमिल की मनमानी से नाराज किसनों ने पंचायत लगाई. इसके बाद दो घंटों में मिल बैकफुट पर आ गया. मिल द्वारा मिलने वाले फ्रेशमट का दाम मनमाने रूप से बढ़ाने पर किसनों में आक्रोश है. पंचायत में पहुचे पूर्व मंत्री और सपा नेता राधेश्याम सिंह ने किसनों का समर्थन किया.

त्रिवेणी चीनीमिल के गेट पर नाराज किसानों ने पंचायत (Farmers organized panchayat in Kushinagar) लगाई. उसके बाद चीनीमिल प्रबंधन ने बढ़े हुए फ्रेशमट के दामों को वापस ले लिया. बतादें, पंचायत में सैकड़ों किसान शामिल हुए और मिल प्रबंधन से बढ़े हुए दामों की वापसी की मांग की. किसानों ने कहा कि पिछले साल से ₹400 प्रति ट्रॉली फ्रेशमट खाद को मनमाने रूप से बढ़ा दिया है, जो हम किसानों के लिए काफी महंगा पढ़ रहा है. उसको वापस किया जाए.


पढ़ें-कुशीनगर में शुगर मिल पर किसानों का हंगामा, घटतौली का लगाया आरोप

सपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह मिल पंचायत में शामिल हुए. मिल प्रबंधन और कप्तानगंज तहसीलदार के समक्ष किसनों की बात रखी. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया तो ऐसे में मिल के प्रोडक्ट और किसानों के लिए लाभ कारी खाद को बढ़ाना बिल्कुल अनुचित है. इसको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए. लेकिन, सरकार गन्ने का मूल्य बढ़ाती है तो उसके सापेक्ष मिल फ्रेशमट का मूल्य निर्धारण करें. पंचायत (Farmers protest on sugar mill gate in Kushinagar) में पहुंचे तहसीलदार कप्तानगंज ने किसानों को काफी समझाया और चीनी मिल प्रबंधक ने बड़े हुए फ्रेशमट खाद के मूल्य को वापस लेने की घोषणा की. जिसके बाद किसानों ने पंचायत को खत्म किया.

पढ़ें-भाभी की हत्या कर देवर पहुंचा थाने, कहा, मुझे गिरफ्तार कर लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details