उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

परिजनों ने बाइक नहीं दिलाई तो युवक ने की आत्महत्या, दादा के ब्रह्मभोज के लिए दुबई से आया था घर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 7:29 PM IST

कुशीनगर में अपाचे बाइक नहीं मिलने पर एक युवक ने आत्महत्या (young man committed suicide for bike) कर ली. परिजनों ने पितृपक्ष के कारण बाइक नहीं दिलाई थी. युवक दादा के ब्रम्हभोज के लिए तीन दिन पहले ही घर आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित बोदरवार स्टेशन के उत्तरी सिग्नल के पास एक युवक ने खुदखुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्म के लिए भेज दिया है. युवक तीन दिन पहले ही अपने दादा के ब्रह्मभोज के लिए दुबई से आया था.


जानकारी के मुताबिक अहिरौली थाना क्षेत्र के असना गांव निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ कमलेश का बेटा प्रदीप सिंह (23) ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपाचे बाइक दिलाने की जिद कर रहा था. लेकिन, परिजनों ने उसे मना कर दिया. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. यह घटना बोदरवार रेलवे स्टेशन के पास चकिया गांव के पास हुई. घटना के वक्त मौके पर मौजूद दो लोगों ने प्रदीप को बचाने के लिए उसका हाथ भी पकड़ा था, लेकिन, वह हाथ छुड़ाकर कूद गया और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक प्रदीप दुबई में रहकर काम करता था. इसी दौरान उसकी एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई थी. जिससे वह रोज बात करता था. तीन दिन पहले ही वह घर आया था. इसके बाद से प्रदीप परिवार से अपाचे बाइक खरीदवाने का दबाव बना रहा था. परिजनों ने उसे काफी समझाया. परिजनों ने उससे कहा कि सोमवार को दादा का ब्रह्मभोज है. यह कार्यक्रम और पितृपक्ष खत्म हो जाए, तब दीपावली पर बाइक खरीद देंगे. इस बात पर प्रदीप नाराज हो गया और रविवार रात को घर से निकल गया. देर रात गश्त कर रही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो प्रदीप ने बताया कि खाना खाकर टहल रहा है. जिसके बाद वह देर रात को वापस आ गया.

सोमवार को परिजन ब्रह्मभोज की तैयारी में जुटे थे. प्रदीप फिर से बाइक खरीदने की बात पर अड़ गया. परिजनों के समझाने पर वह नाराज होकर घर से भागकर गोरखपुर से दरभंगा की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूद गया. हादसे की सूचना चालक ने कप्तानगंज स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची बोदरवार चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: किसान की आत्महत्या मामले में पुलिस ने कराई मुनादी, आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें: अमरोहा की महिला ने दिल्ली में दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पिता बोला- बेटी को नशीला पदार्थ खिलाते थे

Last Updated : Oct 10, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details