उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिग छात्र लापता, परिवार के लोग परेशान, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 7:45 PM IST

कुशीनगर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिग छात्र लापता (Kushinagar minor student missing) हो गए. मामले की जानकारी होने पर परिवार के लोग परेशान हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

(Kushinagar minor student missing
(Kushinagar minor student missing

कुशीनगर :सेवरही नगर पंचायत में संचालित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल से दो नाबालिक छात्र लापता हो गए. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. आसापास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग :रविवार को नगर पंचायत सेवरही में संचालित एक निजी विद्यालय एसपी मांटेसरी स्कूल के हॉस्टल से कक्षा 7 के 13 साल और 12 साल के दो नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए. दोनों छात्रों के न मिलने पर विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिवार के लोग स्कूल पहुंच गए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. परिजनों द्वारा सेवरही पुलिस को तहरीर दी गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों नाबालिग :परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले की जानकारी विलंब से दी गई. दोनों नाबालिग छात्रों को रिश्तेदारी सहित मित्रों, शुभचिंतकों के यहां काफी तलाश किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया है. अनहोनी की आशंका में वे बेहद चिंतित है. घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस की छानबीन में विद्यालय की सीसीटीवी फुटेज में शनिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे दोनों नाबालिग छात्र भोजन कर अपने कमरे में जाते दिखे. इसके बाद रविवार की सुबह वे लापता हो गए.

पुलिस ने कई जगहों पर कराई गई तलाश :कस्बा चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों पर टीम भेजकर तलाश कराई गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. एक छात्र के पिता जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं. छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरे छात्र के परिवार के लोग भी काफी परेशान हैं.

यह भी पढ़ें :एएमयू के लापता कश्मीरी छात्र का जल्द सुराग लगाने की अपील

जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details