उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्रैवल एजेंसी से चोरी की थार, पुलिस ने की घेराबंदी तो छोड़कर हो गए फरार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:57 PM IST

कुशीनगर पुलिस ने दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी से चोरी थार को बरामद कर ली है. पुलिस ने जीपीएम की मदद से घेराबंदी की तो चोर थार को छोड़कर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुशीनगर: तमकुहीराज थाने की पुलिस ने दिल्ली से चोरी थार को काफी मशक्कत के बाद बरामद कर ली. पुलिस को पीछा करता देख चोर गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया. थार वाहन चोरी की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रियता बरत रही थी.

पुलिस की घेराबंदी पर चोर गाड़ी छोड़कर फरार

22 सितंबर की सुबह एक व्यक्ति ने दिल्ली घूमने के लिए वहां की एक ट्रैवल एजेंसी से किराए पर थार गाड़ी बुक की थी. नियमानुसार 12 घंटे के बाद गाड़ी को वापस करना था. लेकिन, गाड़ी के वापस नहीं होने पर एजेंसी ने ग्राहक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. जिसपर जीपीएस की मदद से गाड़ी की लोकेशन का पता किया. पता चला कि व्यक्ति गाड़ी को दिल्ली से बाहर बिहार की तरफ लेकर जा रहा है. शनिवार की सुबह एजेंसी संचालक ने अपने जान पहचान वाले की मदद से तमकुहीराज थानाध्यक्ष निरज कुमार राय को गाड़ी की लोकेशन देते हुए मदद करने की गुहार लगाई.

चोरी की गाड़ी के तमकुहिराज के तरफ आने की सूचना मिलते ही तमकुहीराज पुलिस हरकत में आ गई. इसी दौरान एक थार गाड़ी फोरलेन से होकर गुजरती नजर आई. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. जिसपर गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह वहां से बैरियर तोड़ कर भाग निकला. जिसकी सूचना पर पुलिस ने आगे सलेमगढ़ चौराहे पर तरयासुजान बैरियर लगाई हुई थी.

चोरी की थार छोड़कर चोर फरार

थार चालक पुलिस की बैरियर देख सलेमगढ से तरयासुजान की ओर मुड गया. इस दौरान भी पुलिस थार चालक का पीछा कर रही थी. काफी भागमभाग के बाद आखिर चोर ने थार गाड़ी को सलेमगढ़ में छोड़ कर फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष निरज कुमार राय ने बताया कि दिल्ली से एक थार गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जांच कर थार गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: चाकू की नोक पर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटे 40 लाख, वॉशिंग मशीन सही करने के बाहने घर में घुसे

यह भी पढ़ें: डिग्री कॉलेज की महिला लिपिक से चेन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, योजना बनाकर वारदात को दिया था अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details