उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हैकरों को ठगी के लिए भाड़े पर खाता देने वाले जालसाज गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:38 AM IST

कुशीनगर में हैकरों को ठगी के लिए भाड़े पर खाता देने वाले जालसाज गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

कुशीनगर: जिले की सेवरही थाने की पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें पुलिस ने तीन साइबर ठगों को अपनी गिरफ्त में लेकर कार्यवाही की है. इन साइबर अपराधियों के तार कोलकाता और मुंबई के हैकरों से जुड़े बताए जा रहे हैं. ये ग्रामीण इलाकों के लोगों के फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता खुलवाकर हैकरों को खाता भाड़े पर उपलब्ध कराते थे. इसके सहारे ये ठगी को अंजाम देते थे.इनके पास से फर्जी दस्तावेजों पर निकाले गए सिम, आधार व पैन कार्ड, मोटरसाइकिल, पासबुक आदि बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने शनिवार को एक कांफ्रेंस के दौरान सेवरही थाने की पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कामयाबी के बारे में बताया. एसपी के अनुसार बिन टोलिया कस्बा सेवरही के पास से साइबर अपराध में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

इनकी पहचान बिहरा के बुलेट कुमार चौरसिया, अमित चौरसिया व करन जायसवाल के रूप में हुई है. इनके पास से कुल 51,000 रुपये, 64 फर्जी सिम कार्ड , 20 आधार कार्ड, 11 पासबुक, 5 मोबाइल जिनके डेटा सहित 8 फर्जी खातों का विवरण मिला है. साथ ही खातों से 1.20 करोड़ का विवरण मिला है. एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

एसपी धवल जैसवाल के अनुसार अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गैंग के द्वारा सीएससी सेंटर से मिलकर गांव के भोले-भाले गरीब लोगों को पैसों का लालच दिया जाता था. उनसे खाते खुलवाने हेतु आधार व उनकी फिंगर के इस्तेमाल से नया सिम चालू कराते थे.

उनके नाम से अकाउंट खुलवाकर खाते में बिना उनकी जानकारी के फर्जी सिम से अकाउंट लिंक करवा देते. उसी सिम नम्बर के प्रयोग से उन खातों में बिना उनकी जानकारी के ऑनलाइन फर्जी तरीके से पैसों का लेन-देन करते. ये लोगों के खातों से संबंधित पासबुक,चेकबुक व एटीएम कार्ड प्राप्त कर लेते हैं जिसका उन लोगों को पता नहीं लग पाता.

इन अंतर्राज्यीय साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन हैकरो को वही अकाउंट 14000 रुपए में बेचकर उसमें भिन्न-भिन्न प्रदेशों और जनपदों से साइबर फ्रॉड किए गए रूपयों को मंगाकर कमीशन लेते थे. साइबर ठगों द्वारा अब तक कुल आठ खातों में प्रथम दृष्ट्या एक करोड़ 20 लाख का ट्रांजैक्शन किया है. इन साइबर अंतर्राज्यीय गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी फरार

ये भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुद्रा लोन देने के नाम पर मांगे थे 30 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details