उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पशु तस्करी समेत कई मामलों में था वांछित

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ (police encounter in Kaushambi) के दौरान 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ है. रईस कई जिलों में मामलों में वांछित चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी जानकारी

कौशांबी : जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ है. अंतर्जनपदीय पशु तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर काफी दिनों से फरार चल रहा था. मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.


एनएसए की भी हो चुकी है कार्रवाई : पुलिस के मुताबिक, करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव का रहने वाला रईस अहमद (30) पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पशु तस्करी के मामले में ही चारवा थाना पुलिस पर फायरिंग कर काफी दिनों से यह फरार था. मोस्टवांटेड रईस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. पशु तस्कर रईस पर एनएसए की भी कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस ने रईस को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल फैला रखा था. सोमवार सुबह एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि रईस हिसामपुर डेरी के पास छिपा हुआ है. जानकारी लगते ही करारी पुलिस और एसओजी की टीम हिसामपुर पहुंच गई और घेराबंदी करने लगी.

अवैध तमंचे से की फायर :पुलिस के मुताबिक, अपने को पुलिस से घिरता देख हिस्ट्रीशीटर रईस बाइक से फरार होने की कोशिश में पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर करने लगा. पुलिस के अनुसार, खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें रईस के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. जिस पर पुलिस ने घायल पशु तस्कर रईस को गिरफ्तार किया और उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस ने रईस के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि रईस कई जनपदों में दर्ज मामलों में फरार चल रहा था और करारी थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है.

25 हजार रुपए का वांक्षित अपराधी :एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 'चरवा थाना से 25 हजार रुपए का वांक्षित अपराधी जो मूलतः करारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी तलाश जारी थी. पुलिस को सूचना मिली कि वह हिसामपुर डेरी के पास मौजूद है, जिस पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. पुलिस को घेराबंदी करता देखा रईस ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : चंदौली में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल, कार लूट की वारदात दी थी अंजाम

यह भी पढ़ें : "ब्रिगेडियर" ने सिपाही की रिवाल्वर छीनकर किया फायर, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details