उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा, 14 लोगों के खिलाफ FIR

By

Published : Oct 7, 2019, 5:09 PM IST

यूपी के कासगंज में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे 14 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ भू-माफिया एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा.

कासगंजः जनपद में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. वर्षों पहले सरकारी नजूल की भूमि पर कब्जा कर अपने भवन खड़े करने वाले 14 लोगों को प्रशासन ने चिह्नित कर भू-माफिया एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. प्रशासन की इस कार्रवाई से नजूल की जमीन को बेचने वाले भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा.

भू-माफियाओं ने बेंच दी थी सरकारी जमीन
दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र में गाटा संख्या 2719 को वर्षों पहले कुछ भू-माफियाओं ने फर्जी तरीके से सरकारी नजूल की भूमि को कुछ लोगों को बेंच दिया था. जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी पटियाली शिवकुमार ने लेखपाल रूपकिशोर को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया. लेखपाल ने अपनी जांच में मामले को सही पाया, जिसके बाद लेखपाल रूपकिशोर ने कोतवाली पटियाली में अवैध रूप से सरकारी नजूल की भूमि पर कब्जा कर मकान बना कर रह रहे 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details