उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

By

Published : Sep 5, 2019, 4:36 PM IST

यूपी के कानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. मामला पनकी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक युवक कानपुर का है जबकि दूसरा दिल्ली का बताया जा रहा है.

ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत.

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस की तस्दीक में पता चला कि मृतक अमन कानपुर देहात के डेरापुर का निवासी है जबकि दूसरे युवक के पास से मिले आईकार्ड के आधार पर उसका नाम रवि है जो कि दिल्ली का रहने वाला है.

ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: किशोरी का नहर किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

क्या है पूरा मामला

  • घटना पनकी थाना क्षेत्र के पनकी स्टेशन के पास की है.
  • जीआरपी थानाध्यक्ष के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई है.
  • सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • जीआरपी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कल अमन घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details