ETV Bharat / state

कानपुर: किशोरी का नहर किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दवा लेने गई एक 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि किशोरी की हत्या हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत

कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा लेने गई 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे पड़ा मिला है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं परिजनों का आरोप है कि किशोरी की हत्या हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • घाटमपुर कोतवाली की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी.
  • गुरुवार की सुबह 9 बजे किशोरी दवा लेने गई हुई थी, काफी देर के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई.
  • पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव से कुछ दूरी पर बियर, शराब की बोतल और गिलास भी बरामद किया है.
  • इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप लगाया.
  • वहीं पुलिस ने परिजनों के आने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • इसके चलते परिजनों ने रोड जाम कर चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया.
  • पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
  • पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
Intro:कानपुर :- किशोरी का नहर किनारे मिला शव ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका l

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के साढ़ के अंतर्गत बरईगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला। शव मिलने की सूचना इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। Body:जानकारी मुताबिक घाटमपुर कोतवाली की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी, और आज वह साढ़ इलाके से दवा लेने गई हुई थी, लेकिन काफी देर के बाद जब वह घर वापस नहीं पहुंची। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी परिजनों को हो सकी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव से कुछ दूरी पर बियर व शराब की बोतल व गिलास भी बरामद कियेl जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप लगाया। खास बात यह रही कि परिजनों के आने से पहले ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रोड जाम कर चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया।वही हंगामे के चलते चौकी के बाहर पुलिस ओर परिजनों की जमकर नोक झोंक भी हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की भी बात कही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की बात कर रही हैं वही हंगामा कर रहे कुछ लोगो को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बाईट-परिजन
बाईट-एसपी ग्रामीण(प्रधुम्न सिंह)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.