उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में सूदखोर से परेशान महिला ने डीएम कंपाउंड में खाया जहर

By

Published : Nov 29, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 1:48 PM IST

कानपुर में सूदखोर से परेशान होकर एक महिला ने जहर खा लिया, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

महिला ने डीएम कंपाउंड में खाया जहर
महिला ने डीएम कंपाउंड में खाया जहर

कानपुर:जनपद में मंगलवार को सूदखोर से परेशान महिला ने डीएम कंपाउंड में जहर खा लिया. कहा जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब डीएम विशाख कार्यालय में बैठकर जनता कर रहे थे. वहीं, आनन-फानन में कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात कर्मियों ने महिला को पुतला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला का आरोप है कि, मूलधन समेत ब्याज की पूरी रकम उसने अदा कर दी है. उसके बाद भी सूदखोर उसे परेशान कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस और आला अधिकारियों से की. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह तंग हो चुकी थी. इसी के चलते उसने डीएम कंपाउंड के बाहर जहर खा लिया.

वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम ने महिला को शहर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही एसीएम-6 वान्या सिंह को जांच के लिए भेज है. उन्होंने बताया कि महिला मूलरूप से बाबूपुरवा की रहने वाली है. उसका नाम बताना रुखसाना है. फिलहाल अभी वह खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि महिला के हाथ में एक कागज मिला है, जिस पर कुछ लेनदेन की बात लिखी हुई है. एसीएम-6 वान्या सिंह ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दे दिए है.

यह भी पढ़ें-बरेली में कानून व्यवस्था चौपट, 60 साल शख्स की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Nov 29, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details