उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज-दिल्ली हाइवे जाम

By

Published : Sep 1, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 4:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

15:03 September 01

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज-दिल्ली हाइवे जाम

कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे में प्रयागराज से दिल्ली की ओर जा रहे दो ट्रकों में ओवरटेक के चक्कर में आपस में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए और केबिन में फंस गए हैं. घटना के आधे घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस और क्रेन मौके पर नहीं पहुंची है. स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के लोग मौजूद हैं.

बता दें कि बीच रास्ते में ट्रकों के क्षतिग्रस्त हो जाने पर हाईवे में लंबा जाम लग गया है. सूचना पर पहुंची सिविल और ट्रैफिक पुलिस किसी तरह से जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही ट्रकों के केबिन में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को निकलवाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल सूचना देने के बावजूद ट्रकों को रास्ते से हटाने के लिए क्रेन नहीं पहुंची है.

यह भी पढ़ें-गाजीपुर नाव हादसे में अब तक 6 की मौत, डीएम बोले- सांप दिखने की वजह से हुआ हादसा

Last Updated : Sep 1, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details