उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से 6 घायल, पुलिस ने बिल्डिंग को किया सील

By

Published : Dec 24, 2022, 6:41 AM IST

कानपुर में शुक्रवार को एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे में दबे लोगों ने को बाहर निकाला. पुलिस ने बिल्डिंग को सील कर दिया है.

कानपुर में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरा
कानपुर में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरा

कानपुर: बेकनगंज थाना क्षेत्र के तलाक महल के पास शुक्रवार को एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा भरभरा कर ढह गया. मलबे में दबने से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची बेकनगंज थाने के पुलिस ने पूरी बिल्डिंग खाली कराई और मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकाला.

बेकनगंज थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि तलाक महल के पास ट्रस्ट की 80 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग में 8 किराएदार रहते हैं. इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें हैं. शुक्रवार देर शाम बिल्डिंग का आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. मलबे में दबने से दुकानदार सहित 6 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद एक पास के निजी अस्पताल में सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया.

यह भी पढ़ें:सीतापुर रोड पर गुमटी पर पलटा धान से लदा ओवरलोड ट्रक, दुर्घटना में 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

बेकनगंज थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला गया. बैरिकेडिंग लगाकर पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. बिल्डिंग खाली कराने के बाद बिल्डिंग में अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details