उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बोले शिवपाल- सम्मानजनक सीटों पर होगा सपा से गठबंधन

By

Published : Nov 7, 2021, 9:11 PM IST

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं. शिवपाल सिंह की यह यात्रा आज यानी रविवार को कानपुर पहुंची.इस दौरान शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कई अहम बातें भी की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर भी कहा कि सम्मानजनक सीटों पर सपा से भी गठबंधन किया जाएगा.

सम्मानजनक सीटों पर होगा सपा से गठबंधन
सम्मानजनक सीटों पर होगा सपा से गठबंधन

कानपुर:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी इस साल उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं. शिवपाल सिंह की यह यात्रा आज यानी रविवार को कानपुर पहुंची. जहां पर इस यात्रा का कानपुर में कई जगह स्वागत किया गया. इस दौरान शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कई अहम बातें भी की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर भी कहा कि सम्मानजनक सीटों पर सपा से भी गठबंधन किया जाएगा.

अपने चौथे चरण में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा कानपुर पहुंची. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा का स्वागत कानपुर के भौती बाईपास पर किया गया.पार्टी के जिला अध्यक्ष ने शिवपाल यादव का स्वागत सत्कार किया.परिवर्तन यात्रा में कई सारी गाड़ियां होने के चलते मुख हाईवे में भीषण जाम भी लग गया.

शिवपाल यादव ने कानपुर पहुंचकर विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा.यहां उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार है. जनता बेहाल है लेकिन सरकार द्वारा कोई भी जनता के हित में काम नहीं किए जा रहे हैं.उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी दल एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर भी कहा कि सम्मानजनक सीटों पर सपा से भी गठबंधन किया जाएगा. कई दिनों से वह संपर्क में हैं सभी दल एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हराने का कार्य करेंगे.

दरअसल, यह यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए लोगों से जनाधार मांग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-15 नवंबर को पीएम माेदी करेंगे देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन, क्या बदलेगा इसका नाम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details