उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Kanpur News : होली से पहले शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पार्षद ने भाजपा नेताओं की होर्डिंग फाड़ी

By

Published : Mar 7, 2023, 12:26 PM IST

कानपुर में होली से पहले शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. निर्दलीय पार्षद द्वारा भाजपा नेताओं की होर्डिंग फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Kanpur
Kanpur

कानपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

कानपुर: एक ओर जहां पूरे शहर में होली का माहौल बन चुका है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस माहौल को खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसी तरह का एक मामला सोमवार देर रात बजरिया थाना क्षेत्र के दलेलपुरवा में सामने आया. इस मामले का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें क्षेत्र का निर्दलीय पार्षद राशिद आरफी अपने अन्य साथियों के साथ भाजपा नेताओं की होर्डिंग फाड़ते दिख रहा है.

होर्डिंग में भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व अन्य नेताओं की फोटो बनी है. इसकी शुरुआत होर्ड़िंग पर एक पत्थर मारकर की जाती है, उसके बाद एक युवक पूरी होर्डिंग को फाड़ देता है. यही नहीं, निर्दलीय पार्षद एक हाथ में स्मार्टफोन लेकर सांसद को संबोधित कर अपशब्द भी कह रहा है. वह मौके से ही अकील अहमद समेत कई अन्य साथियों के नाम भी ले रहा है और वायरल वीडियो में कई युवक आसपास टहलते हुए नजर आते हैं. वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा है कि वह इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करेंगे.

इस पूरे मामले पर बजरिया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि दलेलपुरवा में निर्दलीय पार्षद राशिद आरफी व उसके कुछ अन्य साथियों द्वारा भाजपा नेताओं की होर्डिंग फाड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया की मदद से मिला था. वीडियो की पड़ताल के आधार पर निर्दलीय पार्षद व एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. थाना प्रभारी ने कहा कि रंगों के पर्व पर माहौल नहीं खराब होने देंगे.

यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar News: पुलिस-प्रशासन पर भड़के केंद्रीय मंत्री बालियान, बोले- बुद्धि ठीक कर काम करना सीख लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details