ETV Bharat / state

Muzaffarnagar News: पुलिस-प्रशासन पर भड़के केंद्रीय मंत्री बालियान, बोले- बुद्धि ठीक कर काम करना सीख लो

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:00 PM IST

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पुलिस और प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि बुद्धि ठीक कर लो.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान.

मुजफ्फनगर: बुढ़ाना ब्लॉक में नवनियुक्त समिति के सम्मान समारोह में सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पुलिस और साथ ही प्रशासन पर भी जमकर बरसे. उन्होंने धरना व प्रदर्शन करने वालों के बीच जाकर बैठने वाले पुलिस और प्रशासन के लोगों को मंच से ही नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कहा कि ये योगी की सरकार है, बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे थे. इस दौरान ढोल और नगाड़ों के साथ जमकर गुलाल भी उड़ाया गया.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंच से कहा कि सर्व समाज का काम होगा और काम की मॉनिटरिंग होगी. सौ लोग आकर धरने पर बैठ जाते हैं और मामले को तूल दिया जाता है. हमारी पंचायत में राजनीतिक दलों की पंचायत नहीं होती है. यह पंचायतें समाज की होती हैं. अधिकारियों को भी समझाना चाहता हूं कि 50 आदमी इकट्ठे होते ही भागकर आते हो, ये छोड़ दो. ये योगी जी की सरकार है, इसलिए बुद्धि ठीक कर लो.

केंद्रीय मंत्री सिद्धि बालियान ने कहा कि पुलिस अपना काम करना सीख लें, बदतमीजी बंद होनी चाहिए. मुजफ्फरनगर में यह नहीं चलेगा. बालियान ने कहा कि शासन द्वारा बुढ़ाना ब्लॉक के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई है और इसमें दो बहनें हैं और एक भाई है. अब जो बुढ़ाना में रुके हुए विकास कार्य हैं, समिति उन्हें आगे बढ़ाएगी. लेकिन कुछ लोग आकर बैठ जाते हैं और जो कि कभी सड़क रोकते हैं तो कभी अन्य विकास कार्य. इसमें जनपद में एक अजीब माहौल है और इनसे सख्ती से निपटने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.