उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दबंगों ने पुलिस पर हमला कर दारोगा को कुचलने का किया प्रयास, चार के खिलाफ केस

By

Published : Dec 17, 2022, 11:48 AM IST

कानपुर में दो थाना क्षेत्रों में दबंगों ने पुलिस पर हमला किया. इस दौरान दारोगा को कुचलने का प्रयास किया गया. इस मामले में चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कानपुर
कानपुर

कानपुर: दबंगों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि खाकी को भी नहीं बख्शा जा रहा है. शुक्रवार देर रात दो थाना क्षेत्रों में दबंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पहला मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक शादी समारोह में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर दबंगों ने पथराव कर दिया. चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फोर्स सहित मौके पर पहुंचे एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 1 बजे चकेरी थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में डीजे पर नाचने को लेकर जनाती और बाराती आपस में भिड़ गए. सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची. इसमें दारोगा रघुराज बहादुर, कॉन्स्टेबल रामानंद शुक्ला और होमगार्ड चालक विनय सिंह मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करवाने के बाद दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. फिर जब पीआरवी लौट रही थी, तभी तीन से चार लोगों ने पीआरवी पर पथराव कर दिया. किसी तरह पुलिसकर्मी गाड़ी से बाहर निकले. गनीमत रही कि किसी को पत्थर नहीं लगा. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही एसीपी अमरनाथ यादव ने मौके पर पहुंचकर 4 लोगों को हिरासत में लिया. पीआरवी चालक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, पुलिस ने दबोचा

थाना रायपुरवा क्षेत्र में दारोगा को बीच सड़क पर खड़ी पिकअप को हटाने के लिए कहना महंगा पड़ गया. पिकअप चालक ने साथियों संग मिलकर दारोगा की पिटाई कर दी. डीसीपी सेंट्रल रविंद्र कुमार ने बताया कि रायपुरवा थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा रविंद्र सिंह शुक्रवार शाम इलाके में गश्त कर रहे थे. अनवरगंज स्टेशन के पास एक पिकअप बीच सड़क पर खड़ी मिली. जाम लगता देखकर दारोगा रविंद्र ने चालक से पिकअप हटाने को कहा. इस पर चालक ने साथियों संग मारपीट शुरू कर दी. भागने के चक्कर में दारोगा को कुचलने का प्रयास किया. बीच सड़क पर दारोगा से मारपीट होती देखकर लोगों ने तीन दबंगों को दबोच लिया. जबकि, एक वहां से फरार हो गया. थाना प्रभारी भान सिंह ने बताया कि चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details