उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Kanpur Police: थाना प्रभारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:28 AM IST

खाकी ने एक बार फिर कानपुर पुलिस (Kanpur Police) को शर्मसार कर दिया है. यहां कानपुर एंटी करप्शन टीम (Kanpur Anti Corruption Team) ने कलेक्टरगंज थाना प्रभारी को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.

ि
ि


कानपुर: शहर की खाकी पर एक बार फिर से एक बड़ा दाग लग गया है. शहर के कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम को एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने देर रात रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुई तो शहर के सभी थानों में हड़कंप मच गया. हालांकि, कुछ ही देर में ही कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले की पुष्टि कर दी.

थाना प्रभारी रिश्वत लेते दबोचे गए.

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि थाना प्रभारी राम जन्म गौतम किसी एक व्यक्ति से लगातार रुपयों की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें मालूम चला कि उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ कानपुर एंटी करप्शन टीम ने दबोचा है. वहीं इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने कहा कि थाना प्रभारी पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो अन्य के लिए नजीर बन जाएगी.


कानपुर की खाकी फिर बदनाम
एक ओर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर जहां जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इसके अलावा पुलिस मित्र समेत कई मुहिम भी चला रहे हैं. वहींं, अधीनस्थ लगातार खाकी को बदनाम करने में लगे हैं. कुछ माह पहले ही कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर भौंती हाईवे पर जहां एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों पर शराब मिलने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे में कानपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

यह भी पढे़ं- कानपुर देहात पुलिस ने व्यापारी से लूटी थी 50 किलो चांदी, भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- कानपुर में विधि छात्र को बेरहमी से पीटने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details