उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Shaurya Yatra Kanpur : शौर्य यात्रा के पोस्टरों को लेकर दो पक्षों में विवाद, बजरंग दल कार्यकर्ता के परिवार पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:03 PM IST

कानपुर में आज शाम दो पक्षों में विवाद (Dispute Between Two Parties In Kanpur) हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ और एसीपी नौबस्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे प्ररण की जांच कराई जाएगी. इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में शौर्य यात्रा के पोस्टरों को लेकर दो पक्षों में विवाद

कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में बुधवार शाम को दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य यात्रा के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ. एडीसीपी साउथ और ACP नौबस्ता मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. एडीसीपी साउथ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. विवाद में घायल महिला को मेडिकल और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

विशाल बजरंगी सह-संयोजक बजरंग दल का कहना है कि बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 5 अक्टूबर को निकलनी है. इसके लिए सभी जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, बजरंग दल में कार्यकर्ता के रूप में कार्यात पुनीत यादव भी शौर्य जागरण यात्रा का प्रचार कर रहा था कि तभी मुस्लिम समुदाय के लोग उसके घर में घुस गए और उसके परिवार को मारने-पीटने लगे. यहां तक कि गंभीर चोटें भी पुनीत के परिवार को आईं. विशाल बजरंगी का यह भी कहना है कि मर्दानपुर में मुस्लिम समुदाय अधिक संख्या में है, जिसके चलते हिंदुओं को परेशान किया जाता है. बताया कि एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में कुछ गलतफहमी की वजह से दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था. इसको सावधानीपूर्वक हल कर लिया गया है. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Agra में SGST का सर्राफा कारोबारी भाजपा नेता के घर और प्रतिष्ठान पर छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details