उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वर्ष 2023 के पाठ्यक्रम को बदलेगा CBSE बोर्ड, यहां देखिए कैसा होगा सिलेबस ?

By

Published : Apr 3, 2022, 5:23 PM IST

वर्ष 2023 के पाठ्यक्रम को बदलेगा CBSE बोर्ड
वर्ष 2023 के पाठ्यक्रम को बदलेगा CBSE बोर्ड

CBSE बोर्ड ने अगले सत्र में 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया है. इस बदलाव से लाखों छात्रों को लाभ होगा.

कानपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से पढ़ाई करने वाले 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. सीबीएसई 11वीं व 12वीं के छात्रों को अगले सत्र से बदला हुआ पाठ्यक्रम पढ़ना होगा. इसके साथ ही जब छात्र 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, तो उन्हें पूरे साल में सिर्फ एक परीक्षा देनी होगी.

इस बदले हुए परीक्षा का प्रारूप वर्ष 2019 तक हुईं परीक्षाओं की तरह ही होगा. शनिवार को यह जानकारी सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को सीबीएसई की ओर से 11वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव व 2023 में एक परीक्षा कराने का जो फैसला हुआ है. इस प्रक्रिया का नोटिफिकेशन सभी सिटी कोआर्डिनेटर को भेजा गया है.

बलविंदर सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए CBSE ने फिर से एक बड़ा फैसला किया है, जिससे छात्रों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने इस सत्र में छात्रों की टर्म वन व टर्म टू परीक्षाओं को कराने का निर्णय किया था. लेकिन, अब बोर्ड ने अपना फैसला फिर से बदला है. बोर्ड के इस फैसले से लाखों छात्रों को लाभ होगा. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम में जो बदलाव हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे पढ़ें- पाकिस्तान : अविश्वास प्रस्ताव खारिज, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details