उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्जी कस्टम ऑफिसर बनाकर खाते से उड़ाए 30 लाख 50 हजार, पुलिस ने वापस कराया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 11:02 PM IST

यूपी के कानपुर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठग लिए थे. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित का पैसा वापस करवा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: जिले के एक युवक को फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर मनी लांड्रिंग व झूठे मुकदमे में फंसाकर साइबर ठगों ने 30 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में पुलिस ने न्यायालय द्वारा होल्ड राशि को पीड़ित के खाते में रिलीज आदेश के बाद 26 लाख 20 हजार 857 रुपए वापस करा दिए है.

जानकारी के अनुसार, एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी शिव शंकर मिश्रा 18 नवंबर 2023 को साइबर क्राइम पुलिस थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसमें बताया गया कि बीती 17 नवंबर को साइबर ठगों के द्वारा उनके नंबर पर एक फ़ोन किया गया था. फोन करने वाले ने कहा कि एक अवैध पार्सल जोकि ताइवान जा रहा था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके बाद मनी लांड्रिंग के झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए मेरे खाते से 30 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई थी. पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके आईसीआईसीआई बैंक को तुरंत फ्रिज कराया. साथ ही साइबर ठगों के द्वारा जिन अलग-अलग 10 खातों में पैसे को भेजा गया था, उन सभी खातों को भी डेबिट फ्रीज कराया दिया. इस तरह 30 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि को भी विभिन्न खातों में फ्रीज कर दिया गया.

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनीष सोनकर ने बताया कि न्यायालय के द्वारा होल्ड राशि को पीड़ित के खाते में रिलीज आदेश के अनुपालन में दो बैंक खातों में कल 26 लाख 20 हजार 857 रुपए वापस कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक तीन अभियुक्तों के विरुद्ध 41(क) सीआरपीसी की कार्रवाई की जा चुकी है. वही, पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 11 लाख रुपये, फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Last Updated :Dec 15, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details