उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर देहात: लेन-देन में दबंगों ने युवक से की मारपीट, मौत

By

Published : Sep 17, 2019, 12:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लेन-देन को लेकर दबंगों ने युवक से मारपीट की. इस दौरान गंभीर हालत में युवक को जहर पिलाकर फरार हो गए. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

लेनदेन को लेकर युवक की हत्या.

कानपुर: जिले में दबंगों ने लेन-देन को लेकर एक युवक से सरेराह मारपीट की. इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं दबंगों ने युवक से 60 हजार रुपये भी छीन लिए और युवक को जहर पीलाकर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

लेनदेन को लेकर युवक की हत्या.

इलाज के दौरान युवक की मौत

  • पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का है.
  • दबंगों ने लेन-देन के मामले में शिववीर सिंह से मारपीट की.
  • शिववीर के पास मौजूद 60 हजार रुपये भी छीने लिए.
  • इतना ही नहीं युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर रोड पर छोड़कर फरार हो गए.
  • किसी तरह शिववीर ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई.
  • पुलिस ने युवक की हालत देख अस्पताल में भर्ती कराया.
  • इलाज के दौरान शिववीर की मौत हो गई.

मृतक किसान क्रेडिट कार्ड का बाकी 60 हजार रुपये जमा करने के लिए बैंक आया था. लेन-देन के मामले को लेकर दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद युवक को रोड पर डालकर फरार हो गया. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-अनूप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details