उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामगंगा नहर में मिले दो युवकों के शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Mar 15, 2021, 1:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से गुजरने वाली रामगंगा नगर में 2 युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने नहर में बहते शवों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणोंं की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला है. पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी.

शिवली कोतवाली
शिवली कोतवाली

कानपुर देहातःरामगंगा नगर में 2 युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने नहर में बहते शवों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणोंं की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला है. पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी. एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है. दोनों शवों की शिनाख्त के लिए आसपास केे जिलों से संपर्क किया गया है।

छह किलोमीटर मे मिले दोनों शव

जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा नहर में छह किलोमीटर के दायरे में दो युवकों के शव मिले है. लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस शवों के पानी में बहकर आने की बात कह रही है. पहले मामले में रामगंगा पश्चिमी शाखा नहर में जसापुरवा गांव के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. जानकारी होने पर शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकलवाया. पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है. वह नीली पैंट पहने है. शव के एक पैर मेंचादर लपटी मिली है.

'कई दिन पुराने लग रहे हैं शव'

पहले शव से करीब छह किलोमीटर दूर तिलियानी गांव के पास नहर में एक अन्य युवक का शव मिला. पुलिस के अनुसार, इसकी उम्र भी लगभग 30 वर्ष है. युवक ने केवल अंडरवियर पहना हुआ है. ग्रामीण ज्ञान सिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई शिवशंकर ने दोनों शवों को नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस के प्रयासों के बाद भी दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी. कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कि दोनों शव नहर में बहकर आए हैं और वह कई दिन पुराने लग रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

'आसपास के जिलों में भेजे गए फोटो'

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि शिवली के पास नहर में दो शव मिले हैं. उनके बहकर आने की संभावना है. कई दिन पुराने होने के कारण शवों पर पर कोई निशान नहीं दिख रहे हैं. पोस्टमार्टम होने के बाद ही उनकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. आसपास के जिलों में भी शवों की फोटो भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details