उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कन्नौज: सभा में लगा 'जय श्रीराम' का नारा तो पुलिस अधिकारी पर भड़के अखिलेश यादव

By

Published : Feb 15, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 12:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में किसी युवक ने 'जय श्री राम' का नारा लगा दिया. इसपर अखिलेश यादव भड़क गए और सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी से उलझ गए.

etv bharat
पुलिस अधिकारी पर भड़के अखिलेश यादव.

कन्नौज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को महिला सम्मेलन को संबोधित करने कन्नौज पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने बैरिकेडिंग कूदकर अखिलेश यादव से बेरोजगारी पर सवाल पूछा तो सपाइयों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे कब्जे में ले लिया. इसी बीच सभा से किसी ने 'जय श्रीराम' का नारा लगा दिया. इतने पर अखिलेश यादव का पारा चढ़ गया और वह पुलिस अधिकारी से उलझ गए. अखिलेश ने पुलिस प्रशासन से पकड़े गए युवक को हटाने को कहा, जिसपर पुलिस अधिकारी व अखिलेश के बीच कहासुनी भी हुई.

पुलिस अधिकारी पर भड़के अखिलेश यादव.

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अपने तेवर भूल गई है, जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं. सत्ता में बैठी भाजपा सरकार से बेरोजगारी का सवाल करने के बजाए सपा से किया जा रहा है. इस दौरान वह पुलिस प्रशासन पर भी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में सभा में इस तरह के लोग कैसे बैठे हैं, उन्हें जल्द हटाया जाए. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: अखिलेश की सभा में युवक ने बेरोजगारी पर किया सवाल तो सपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

Last Updated : Feb 16, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details