उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इलाज के लिए पैसे मांगने पर पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

By

Published : Oct 31, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:33 PM IST

कन्नौज में एक युवक ने अपनी बीमार पत्नी को इलाज के लिए पैसे मांगने पर तीन तलाक (Kannauj Triple talaq) दे दिया. पीड़िता ने कन्नौज एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

कन्नौजःसख्त कानून के बावजूद भी तीन तलाक (Kannauj Triple talaq) के मामलों में कमी नहीं आ रही है. जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) क्षेत्र के गांधीनगर में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है. यहां एक बीमार पत्नी ने जब पति से फोन पर दवा के लिए रुपए मांगे तो पति ने तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक की शिकायत लेकर पीड़िता कोतवाली पहुंची. कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सोमवार को एसपी दफ्तर में न्याय की गुहार लगाई.

कन्नौज में बीमार पत्नी को पति द्वारा तीन तलाक देने पर पीडिता ने कही ये बातें..


गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला की रहने वाली नसरीन बेगम का निकाह मोहम्मद अरशद के साथ 5 वर्ष पहले हुआ था. नसरीन बेगम ने करीब तीन साल पहले दो जुडवां बेटियों को जन्म दिया था. बेटियों को जन्म देने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी. दवाई के रिएक्शन करने की वजह से शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था. इस कारण दो बेटियों के बाद उनको कोई संतान नहीं हुई. पति ने बेटे की चाहत में पत्नी को डॉक्टर को दिखाया. इस पर डॉक्टर ने इलाज कराने की सलाह दी. आरोप है कि रुपए खत्म होने पर जब पीड़िता ने पति को 28 अक्टूबर को फोन कर दवा के लिए रुपए मांगे तो इससे नाराज होकर पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने फोन पर गुस्से में आकर तलाक बोला है.


पीडिता का आरोप है कि पति ने कहा है कि जितना पैसा तेरे इलाज में खर्च करूंगा, उतने में दूसरा निकाह कर लूंगा. यह कहकर पति ने तीन तलाक दे दिया. पति द्वारा तीन तलाक देने के बाद पीड़िता न्याय के लिए गुरसहायगंज कोतवाली पहुंची. पति पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उसे टरका रही है. इसके बाद सोमवार को पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.


यह भी पढ़ें-उन्नाव में दिनदहाड़े महिला की पिटाई का Video Viral

Last Updated :Oct 31, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details