उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण के लिए उठाई आवाज

By

Published : Feb 22, 2021, 9:46 PM IST

यूपी के झांसी में सोमवार को यूपी व्यापार मंडल ने व्यापारी चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण की मांग की है. उनका कहना है कि व्यापार को गति प्रदान करने के लिए जीएसटी का सरलीकरण होना जरूरी है.

व्यापारियों ने चलाई चेतना रथ
व्यापारियों ने चलाई चेतना रथ

झांसी: उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की व्यापारी चेतना रथ को सोमवार को झांसी के इलाइट चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जीएसटी सरलीकरण की मांग को लेकर यह चेतना रथ रवाना हुआ है. व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल कक्का एवं दामोदर दास गेड़ा ने चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल कक्का एवं दामोदर दास गेड़ा उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीएसटी की जटिलताओं के कारण व्यापार करना अत्यंत कठिन हो गया है. ऐसे में व्यापारी अपने व्यापार को गति प्रदान नहीं कर पा रहा है. आवश्यक है कि जीएसटी में सरलीकरण होना चाहिए.

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है. कहा कि जीएसटी के संशोधन को लेकर एवं अन्य व्यापारी विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को सभी व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद करें. इस तरह व्यापारीगण अपनी एकता का परिचय देते हुए भारत बंद को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details