उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'Akhilesh Yadav स्वामी प्रसाद को समझ रहे लड्डू, पर वो हैं अंगारा', झांसी में डिप्टी सीएम का तीखा बयान

By

Published : Jan 27, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:55 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2023) में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में झांसी पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

झांसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए.

झांसी: एमएलसी स्नातक, शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में झांसी आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि सभी चुनाव भाजपा जीतेगी. आम जन का केंद्र और प्रदेश सरकार के जनहित कार्यों से लगातार जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी शिक्षक एमएलसी और स्नातक के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हिस्सा ले रही. सभी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. भाजपा को सबका साथ सबका विकास पर जबरजस्त समर्थन मिल रहा है.

अनर्गल बयानबाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को दिए गए पद्म विभूषण सम्मान पर कहा कि भाजपा ने उन्हें जनसेवक के नाते सम्मान दिया है. इस पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मामले पर कहा की बागेश्वर धाम पर चल रहे दिव्य दरबार स्वागत योग्य है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

मौर्य की बयानबाजी में अखिलेश का हाथ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी. कहा कि “स्वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी में अखिलेश यादव का हाथ है. वो सोचते हैं कि दोनों हाथ में लड्‌डू है. लेकिन ये लड्डू है या अंगार, उनको समय ही बताएगा.” डिप्टी सीएम ने कहा कि “रामचरितमानस जैसे किसी भी पवित्र धर्मग्रंथ के बारे में धर्माचार्य बोलें तो अच्छा होता है. राजनीतिक लोगों को बयानबाजी नहीं करना चाहिए. मुझे इतना ही कहना है कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही.”

चाचा-भतीजा की जोड़ी बस अपना परिवार बचा ले
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में नारेबाजी और शिक्षण संस्थान में झंडा फरहाने की घटना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि “मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिला, स्वागत करने की जगह बयानबाजी कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राम मनोहर लोहिया, जिन्हें समाजवादी मानते हैं. सपा के समर्थन से केंद्र में 10 साल तक सरकार चली, लेकिन उनको कोई सम्मान नहीं दिला पाए. डिप्टी सीएम ने कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी 2014 में एक थी. फिर 2017 और 2022 में एक रहे, लेकिन ये कुछ नहीं कर सकते. ये अपना परिवार बचा लें. सैफई परिवार की सीमा तक रहें.

सत्ता के बिना अखिलेश बेचैन, तभी रट रहे केशव, योगी, मोदी और भाजपा चालीसा
जालौन में एक दिवसीय दौरे में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. कहा कि वह सत्ता के बगैर बेचैन हो गए हैं, जिसके चलते केशव, योगी, भाजपा और मोदी चालीसा रटने में लगे हुए हैं. एमएलसी शिक्षक चुनाव में पार्टी कैंडिडेट बाबू लाल तिवारी के समर्थन को लेकर जालौन आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज है. जनता ने सपा का अंत करने का काम शुरू कर दिया है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम बोले कि कांग्रेस की असली परीक्षा 2024 में होगी, जिसका जवाब जनता देगी.

ये भी पढे़ेंः यहां मिलते हैं इंजीनियरिंग की अलग-अलग ट्रेड के समोसे, इंजीनयर की नौकरी छोड़कर खोली दुकान

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details