उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां-बाप की हत्या के आरोपी पबजी के लती भाई को भिजवाया जेल, इलाज कराकर फर्ज निभांएगी बहनें

By

Published : Aug 6, 2023, 9:08 PM IST

झांसी में माता-पिता की हत्या करने वाले बेटे को उसकी बहनों ने जेल भिजवा दिया है लेकिन, बहनें अपने इकलौते भाई का इलाज करवा कर उसे ठीक करवाना चाहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मां-बाप की हत्या करने वाले भाई को भिजवाया जेल

झांसी: जिले में शनिवार को पबजी खेलने से दिमागी संतुलन खो बैठे बेटे अंकित ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस हत्या की चर्चा आज मोहल्ले के लोग भी कर रहे है. जहां एक तरफ पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक दिन बीत जाने के बाद बहनों से बात करने पर कई चौकाने वाली बातें सामने आ रही है.

अंकित को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
क्राइम सीरियल और मारधाड़ की फिल्में देखने की थी लत:माता-पिता का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद तीनों बहनों नीलम, सुंदरी, शिवानी ने कई चौकाने वाली बातें बताई हैं. बड़ी बहन नीलम ने बताया कि शुरुआत में जब अंकित ने पबजी खेलना शुरू किया तो वह दिन रात उसी में लगा रहता था. जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई. अंकित के इलाज के लिए पिता ने कई जगह डॉक्टर को भी दिखाया था. इसके राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी, बागेश्वरधाम और भी जहां-जहां जिसने भी बताया अंकित को वहां दिखाया और झाड़फुंक भी कराया, लेकिन कहीं कुछ आराम नहीं मिला.
हत्यारोपी अंकित

इसके बाद पिता लक्ष्मीप्रसाद को किसी ने सलाह दी कि अंकित को फोन से दूर कर दो. इसके बाद लक्ष्मीप्रसाद ने बेटे अंकित से फोन छीनकर अलमारी के लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद कई दिनों तक अंकित अपने पिता से मोबाइल वापल देने के लिए झगड़ता रहा लेकिन बाद में उसने मोबाइल मांगना बंद कर दिया. नीलम ने आगे बताया कि पिछले काफी समय से उनका भाई अंकित घर में बैठकर लगातार टीवी देखा करता था जिसमें अंकित ज्यादातर क्राइम पर आधारित सीरियल और मारधाड़ वाली फिल्म ही देखता था.

मां-पिता की मौत के बाद रोती बेटी

टीवी का जब भी रिचार्ज खत्म हो जाता था, तो वह मछली की तरह तड़प उठता था. फिर पूरे घर को सिर पर उठा लेता था. अक्सर तोड़फोड़ भी शुरू कर देता था. इसलिए तुरंत कहीं से भी टीवी का रिचार्ज कराया जाता था. बाद में टीवी का रिचार्ज खत्म होने की तारीख का ध्यान परिजन रखने लगे.जिससे रिचार्ज खत्म होने से पहले ही करवा दिया करते थे.बड़ी बहन नीलम ने बताया कि शनिवार को ही पिताजी भाई अंकित को ग्वालियर इलाज के लिए ले जान वाले थे लेकिन उससे पहले ही ये घटना घट गई.

बडी़ बहन सुंदरी
भाई का इलाज कराना चाहती हैं बहनें:माता-पिता की मौत के बाद और भाई के जेल जाने से पूरा परिवार खत्म हो गया है.बहन नीलम की ही तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. बहनों ने भाई को जेल भिजवा कर बेटी होने का तो फर्ज निभा दिया है. लेकिन अब सालों जिस भाई की कलाई पर राखी बांधती आई हैं, उसका भी फर्ज निभाना है. फर्ज और जिम्मेदारी निभाने की बात कहते हुए बहन सुंदरी ने कहा कि अंकित की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण ये सब हुआ है. उसको अंदाजा भी नहीं है कि उसने क्या किया है. इसलिए अब तीनों बहनों ने मिलकर तय किया है कि अंकित का इलाज करवा कर उसको सही स्थिति में लाना हैं. इसके लिए वह क्या कर सकती हैं, सभी से मिल बैठ बातचीत कर रास्ता निकलेंगी.

गौरतलब है, जिले में अंकित(24) ने अपने बुजुर्ग पिता लक्ष्मीप्रसाद (58) और मां विमला (55) की रोटी सेकने वाले तवे से जमकर पीट था. शनिवार सुबह को लक्ष्मीप्रसाद मृत अवस्था में और उनकी पत्नी विमला घायल अवस्था में घर के अंदर मिली थी. वहीं, अस्पताल जाते समय विमला ने भी दम तोड़ दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे अंकित को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था. अंकित को PUBG गेम खेलने और टीवी में क्राइम सीरियल देखने की लत थी.

यह भी पढ़ें:पबजी की लत में बेटे ने माता-पिता को मार डाला, हत्या के बाद नहाकर सोया, पुलिस से बोला- मैंने ठीक किया

यह भी पढ़ें: झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो दादा-दादी को फंसाने के लिए मासूम के मुंह में फेवीक्विक डालकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details