ETV Bharat / bharat

PUBG खेलने से रोका तो दादा-दादी को फंसाने के लिए मासूम के मुंह में फेवीक्विक डालकर की हत्या

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:29 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 11:58 AM IST

देवरिया में PUBG की लत ने एक 18 साल के छात्र को को कातिल बना दिया. दादा-दादी को फंसाने के लिए उसने एक मासूम की हत्या कर दी. बच्चा शोर न मचाए इसलिए उसके मुंह फेवीक्विक डाला था.

ईटीवी भारत
up pubg murder case

देवरिया: दादा-दादी ने पबजी खेलने से रोका तो युवक ने उन्हें फंसाने के लिए छह वर्षीय संस्कार की हत्या कर दी. आरोपी के दादा के यहां संस्कार ट्यूशन पढ़ने आता था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. युवक ने उनके छह वर्षीय छात्र की हत्या कर शव को घर के शौचालय में छिपा दिया था. दादा-दादी को जेल भेजवाने के लिए हत्या करने वाले युवक ने वारदात को अपहरण का शक्ल देने की कोशिश की थी. पुलिस की जांच में उसकी प्लानिंग फेल हो गयी.

जानकारी देते एसपी संकल्प शर्मा

उसने गांव के एक खेत में पत्र फेंककर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. पत्र में उसने रकम मिलने पर छात्र को मुक्त करने की बात लिखी. सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने लगभग 12 घंटे में ही शव बरामद कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया. युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.

लार थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी गोरख यादव का पुत्र संस्कार गांव में ही निजी ट्यूशन शिक्षक नरसिंह शर्मा (60) के घर पढ़ने जाया करता था. परिजनों के अनुसार, वो बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था. लौटने में देर होने पर उसके पिता ट्यूशन शिक्षक के घर पहुंचे तो पता चला कि वह ट्यूशन आया ही नहीं. इस पर परिजन उसे गांव में तलाशने लगे. इसी दौरान एक खेत में एक पत्र मिला, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांग की गई थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

रात में ही एसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंच गए. पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई. संदेह होने पर पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक के पौत्र अरुण शर्मा (18) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. उसने गला दबाकर हत्या की बात कुबूल कर ली. बताया कि उसने संस्कार का शव शौचालय में छिपा रखा है. पुलिस ने संस्कार का शव बरामद कर लिया है.

मुंह में फेवीक्विक डाला: पूछताछ में अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके दादा-दादी उसे पबजी खेलने और रुपये मांगने पर हमेशा डांटते रहते थे. इससे खफा होकर उसने दोनों को जेल भिजवाने के मकसद से संस्कार की हत्या की योजना बनाई. बुधवार को ट्यूशन आ रहा संस्कार उसे रास्ते में ही मिल गया था. वह उसके साथ हो लिया. घर के पास पहुंचने पर उसने धोखे से संस्कार के मुंह में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वह शोर न मचा सके.

इसके बाद उसे शौचालय में ले गया और गला दबाकर मार डाला तथा शव को शौचालय में छिपा दिया. ग्रामीणों के अनुसार अरुण पबजी खेलने का आदी है. घर में डांट पड़ने पर वह एक बाद आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन पर पहुंच गया था, लेकिन लोग उसे समझा-बुझाकर वापस ले आए थे. अरुण की करतूत से उसके माता-पिता भी सदमे में हैं. घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्यूशन शिक्षक के पौत्र ने संस्कार की हत्या की बात स्वीकार की है. उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर शव बरामद कर लिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 8, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.