उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अतीक के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद झांसी में एक और मुठभेड़

By

Published : Apr 19, 2023, 10:41 AM IST

झांसी में 12 अप्रैल को एक सर्राफा व्यापारी से तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद से ही पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी.

झांसी में एनकाउंटर
झांसी में एनकाउंटर

झांसीःमाफिया अतिक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के एनकाउंटर के बाद झांसी में एक बार फिर मंगलवार को मुठभेड़ की खबर सामने आई. झांसी पुलिस की स्वाट और बबीना थाना की पुलिस ने 12 अप्रैल को एक सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार लिया. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को झांसी में बबीना थाना क्षेत्र के भेल कस्बे में सर्राफा व्यापारी मुन्ना लाल के साथ लूट की वारदात हुई थी. घटना के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार देर रात पता चला कि बैदोरा के पास से बदमाश गुजर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखे. पुलिस ने जब उनको रोका, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे.

एसपी सिटी पुलिस ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. इन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गिरवर राजपूत और ओम बाबू यादव बताया. इनके कब्जे से 200 ग्राम सोना और नकदी, तमंचा और बाइक बरामद की गई. वहीं इस लूट के दो अन्य बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःAtiq Ahmed Murder Case : प्रतापगढ़ जेल में तीनों शूटरों से SIT कर सकती है पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details