उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शराब के नशे में सफाई करने कुएं में उतरा अधेड़, अचानक रस्सी खुली और पानी में डूब गया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:18 PM IST

झांसी में शराब के नशे में एक अधेड़ कुएं की सफाई करने कुएं में उतरा. इस दौरान उसकी रस्सी खूल गई और वह गहरे पानी में डूब गया. दो घंटे बाद अधेड़ का शव कुएं से बहार निकाला गया.

Etv Bharat
अधेड़ की कुएं में डूबकर मौत

झांसी: जिले में गहरे कुएं में उतरकर सफाई कर रहे अधेड़ की डूबने से मौत हो गई. अचानक रस्सी खुलने पर अधेड़ गहरे पानी में डूब गया.सफाई के दौरान वहां खड़े बच्चों ने अधेड़ का इसका वीडियो भी बनाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र की मंडी चौकी स्थित नगरिया कॉलोनी निवासी अरविंद पुरी (50) बुधवार की सुबह शराब पीकर घर पहुंचे. इसके बाद वह अचानक घर से निकल कर बगल में बने कुएं की सफाई करने के लिए रस्सी से खुद को बांधकर कुएं में उतर गया. इस दौरान कोचिंग के लिए जा रहे बच्चों ने जब अरविंद को कुएं में देखा तो उसे बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन, अरविंद ने इनकी एक न सुनी और पानी में लटका रहा. इस दौरान बच्चों ने अरविंद का वीडियो भी बनाया. जिसमें अरविंद कमर में रस्सी बांधे पानी में लटका हुआ था. बच्चे उसे बाहर निकलने के लिए कह रहे थे. इसी बीच अचानक रस्सी खुल जाने से अरविंद कुएं के गहरे पानी में डूब गया.

संजय दीक्षित ने बताया कि अरविंद के घर में पत्नी नीलम के अलावा हिमांशी(23) और हर्ष (20) और शुभांशु (19) वर्ष हैं. उन्होंने बताया कि हर शाम को वह दोनों कुएं पर लगभग 2 घंटे बैठा करते थे. अरविंद को तैरना नहीं आता था. आए दिन जब भी उसे गर्मी लगती थी तो वह घंटों कुएं में लटका रहता था. अरविंद को मंगलवार सैलरी मिली थी. जिस कारण वह मंगलवार शाम से ही शराब पी रहा था.

इसे भी पढ़े-बांदा की केन नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत, एक की तलाश जारी

संजय दीक्षित ने बताया कि बुधवार सुबह शराब पीकर अरविंद कुएं में रस्सी बांधकर उतर गया. कोचिंग के लिए जा रहे बच्चों ने जब अरविंद को कुएं में देखा तो उन्होंने उसे बाहर निकलने के लिए कहा. लेकिन अरविंद फिर भी नहीं माना. इसके बाद लोगों ने अरविंद के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसी बीच शायद डर की वजह से उसने रस्सी खोल दी. नशे में होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और नीचे चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

मंडी चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने बताया कि जैसे ही युवक के कुएं डूबने की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे. कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण उसकी तलहटी में पत्थर और कीचड़ होने की वजह से अधेढ़ फंस गया था. इसी कारण से उसकी संभवता मौत हुई है. कीचड़ और पत्थर की वजह से शव को निकालने में लगभग दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ीं. शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इस मामले में विविध कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़े-नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत, कड़ी मश्क्कत के बाद मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details