ETV Bharat / bharat

बांदा की केन नदी में कजली विसर्जन करने गए 5 बच्चों की डूबकर मौत, 2 को ग्रामीणों ने बचाया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 8:24 PM IST

यूपी के बांदा में नदी में 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया है. मृत बच्चों में में दो किशोरी भी है. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बांदाः जहां तरफ लोग रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं बांदा जिले में एक हृदय विदारक घटना बुधवार को सामने आई है. नदी में कजली विसर्जन करने को गए 7 बच्चे नदी में डूब गए. जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई तो वहीं दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेष निषाद भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

  • मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बांदा में नदी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

    महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए है।

    — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक बच्चे का शव शाम को मिला
पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला गांव के गुरगवां मजरा के वाले बच्चे सुबह 9 बजे पुष्पेंद्र, राखी, सूर्यांश, अंजना, विवेक, पावनी व आकांक्षा रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर कजली विसर्जन करने के लिए गांव के किनारे केन नदी गए थे. कजली विसर्जन के दौरान यह लोग नदी में नहाने लगे और इसी दौरान यह सभी गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पावनी व आकांक्षा को तो बचा लिया. लेकिन पुष्पेंद्र (8), राखी (17), सूर्यांश (5), अंजना व विवेक को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पुष्पेंद्र, राखी, सूर्यांश व अंजना शव को तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया. लेकिन विवेक का नदी में पता नहीं चल सका था. नदी में तलाश के दौरान शाम लगभग 5 बजे विवेक के शव को भी घटनास्थल से कुछ दूर बरामद कर लिया गया.

सीएम योगी ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने पर तिंदवारी विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक बच्चों के परिवार से भी मुलाकात की और सांत्वना देने के साथ ही सरकार द्वारा चार लाख रुपए के मुआवजा देने की भी बात कही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्ति की हैं और मृतक बच्चों के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-Kanpur News: सावन के अंतिम सोमवार पर गंगा स्नान कर रहे दो युवक डूबे, मौत

ये भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार नहर में गिरी, पानी में डूबने से एक युवक की मौत

Last Updated :Aug 30, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.