उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

By

Published : Apr 1, 2021, 9:12 PM IST

अभिनेता सोनू सूद तरह-तरह से लोगों की मदद करते रहते हैं. किसी का ऑपरेशन कराया, किसी को ट्रैक्‍टर भेजा तो कोरोना काल में फंसे प्रवासी मजदूरों को बड़ी संख्‍या में घर भिजवाया. वहीं अब सोनू सूद ने झांसी जिले के रहने वाले नसीम के दो वर्षीय बच्चे अहमद के दिल की बीमारी का इलाज कराने का जिम्मा उठाया है.

दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चा अहमद.
दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चा अहमद.

झांसी: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने झांसी के एक बच्चे के दिल की जन्मजात बीमारी के इलाज का जिम्मा उठाया है. दरअसल, झांसी की रहने वाली सुष्मिता गुप्ता ने ट्विटर पर एक बच्चे की बीमारी का जिक्र करते हुए सोनू सूद से मदद मांगी थी. इसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वे बच्चे के इलाज कराएंगे.

दरअसल, जिले के नन्दनपुरा के रहने वाले नसीम के दो वर्षीय बच्चे अहमद के दिल की बीमारी के इलाज का खर्चा परिवार के लोग वहन नहीं कर पा रहे थे. नसीम मजदूरी काम का काम करता है और किसी तरह परिवार गुजर बसर करता है. नसीम ने बच्चे के इलाज के लिए 'उम्मीद रोशनी के नाम' की संस्था से मदद मांगी.

संस्था की सदस्य और शिक्षिका सुष्मिता गुप्ता ने बच्चे की तस्वीर और डॉक्टर के सलाह से जुड़े कागज 20 मार्च को ट्विटर पर शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. गुरुवार यानी एक अप्रैल को सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस बच्चे के इलाज की व्यवस्था हो गई है.

सुष्मिता गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी के इलाज पर चार से पांच लाख रुपये का खर्च आना था, लेकिन परिवार यह खर्च वहन नहीं कर पा रहा था. हमने सोनू सूद से मदद मांगी तो उन्होंने इलाज की जिम्मेदारी उठा ली. बच्चा और उसके परिवार के लोग तीन अप्रैल को मुम्बई के लिए रवाना होंगे. सोनू सूद के सहयोगी ने अवगत कराया है कि चार अप्रैल को बच्चे का इलाज शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details