उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विश्व एड्स दिवस: झांसी में इस साल HIV के 65 नए केस आए सामने, 8 की मौत

By

Published : Dec 1, 2020, 3:16 PM IST

विश्व एड्स दिवस (world aids day) हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

world aids day 2020
world aids day 2020

झांसी: जनपद में वर्ष 2020-21 की अवधि में अब तक आठ मरीजों की एचआईवी एड्स से मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक 65 नए मामले सामने आए हैं. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित एआरटी सेंटर में वर्तमान में 534 एचआईवी एड्स के मरीजों का इलाज चल रहा है.

इंचार्ज टीबी अधिकारी डॉ. राजकिशोर ने बताया कि जनपद में वर्ष 2018-19 में 231 और वर्ष 2019-20 में 262 मामले सामने आए, जबकि वर्ष 2020-21 में अभी तक 65 नए एड्स मरीज मिले हैं. इन सभी में से 534 मरीज मेडिकल कॉलेज स्थित एआरटी सेंटर से इलाज करा रहे हैं. दूसरी ओर वर्ष 2018-19 में 34, वर्ष 2019-20 में 36 और वर्ष 2020-21 में अभी तक 8 लोग एड्स की बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

जनपद में एचआईवी संक्रमितों के भीतर से एड्स के प्रभाव को खत्म करने के लिए पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस नाम की दवा का उपयोग किया जा रहा है. टीबी हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. ललित मोहन ने बताया कि जनपद में वर्ष 2018 अप्रैल से वर्ष 2020 अभी तक 45 लोगों को इस दवा की मदद से एड्स के संभावित संक्रमण से बचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details