उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : May 12, 2020, 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
जानकारी देते पीड़ित के परिजन

जौनपुर: जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि राहुल नाम का युवक बाजार से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में उसे कुछ युवकों उठाकर, किसी सुनसान जगह पर लेजाकर उसके साथ जमकर मारपीट किए. मारपीट के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया था.

वायरल वीडियो

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट के पीछे लड़की से फोन से पर बात करना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में सामान्य मुकदमा दर्ज किया है, जबकि मामला अपहरण का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details