उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जालौन: जाम से जूझ रहे कालपी को मिलेगी मुक्ति, दीपावली से फर्राटा भरेंगे वाहन

By

Published : Nov 8, 2020, 1:20 PM IST

यूपी में जालौन के कालपी नगर से गुजरे नेशनल हाईवे-27 पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि दीपावली के दिन से ओवरब्रिज पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.

डीएम डॉ. मन्नान अख्तर
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर

जालौन:जिले के कालपी नगर से गुजरा नेशनल हाईवे-27 पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पिछले 14 सालों से अटका हुआ था. इसके चलते मुंबई, झांसी और भोपाल जाने वाले वाहनों को भारी जाम से जूझना पड़ता था, लेकिन जिला प्रशासन जालौन की पहल से ओवरब्रिज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए पूरा कर लिया गया. महज एक साल के अंदर ओवरब्रिज निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि दीपावली के दिन से ओवरब्रिज पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा, इससे जनपदवासियों को भी सहूलियत होगी.

दीपावली से ओवरब्रिज होगा शुरू.
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि साल 2017 में जब उन्होंने जिले का कार्यभार संभाला, उसके बाद इस हाईवे निर्माण में आ रही बाधा की तह तक गए. इस निर्माण में सबसे बड़ी बाधा मंदिर और मस्जिद थी, जिसके बारे में दोनों धर्मों के लोगों से कई बार वार्ता होने के बाद सहमति मिलते ही भारी दल-बल के साथ बाधाओं को दूर किया गया. डीएम ने बताया कि इसे लगभग 800 मीटर में तैयार किया गया है, जिसकी लागत 45 करोड़ रुपये आई है. ओवरब्रिज से अभी एक लाइन पूरी तरह से तैयार हो गई है, जो छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है.

डीएम ने कहा कि ओवरब्रिज पर एक कोटिंग होना अभी बाकी है. उसके बाद दोनों लेन दीपावली के दिन से आम जनता के लिए खोल दी जाएगी. इससे पिछले डेढ़ दशकों से जाम की समस्या से जूझ रहा कालपी विकास की राह पर दौड़ पड़ेगा.

पिछले डेढ़ दशकों से हाईवे निर्माण में सबसे बड़ी बाधा मंदिर और मस्जिद बनी हुई थी, जिसको प्रशासन के साथ मिलकर धार्मिक गुरुओं से सामंजस्य बैठाकर बाधाओं को दूर किया गया और अब ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय देने की बात की है जिस कारण दीपावली से कालपी का ओवरब्रिज आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा.

-नरेंद्र सिंह जादौन, कालपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details