हाथरसः जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कलू में दूध पीने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं चार बच्चों की हालत नाजुक है. चारों बच्चों का इलाज बागला जिला अस्पताल में चल रहा है. माना जा रहा है कि इन बच्चों ने जो दूध पिया था, वह किसी तरह से जहरीला हो गया होगा था.
रक्षाबंधन के त्योहार पर गांव नगला कलू में रंजीत के यहां उसकी बहन सावित्री आईं हुई थी. शनिवार की रात रंजीत के दो बच्चों भानु और बबीता और सावित्री के तीन बच्चे ज्योति, शिवम और छाया ने दूध पिया था. दूध को पीने के बाद पांचों बच्चे सो गए. सुबह परिवार के लोग उठे तो सभी बच्चों की हालत खराब थी. सभी उल्टी दस्त कर रहे थे. रंजीत के करीब 3 साल के बेटे भानु की मौत हो गई. वहीं चार बच्चों की हालत नाजुक है. इन सभी का बागला जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.