मथुरा: जनपद के बाल शिशु गृह में अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. चार बच्चों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.
बाल शिशु गृह में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह सभी बच्चों ने पैकेट वाला दूध पिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी.
इसे भी पढ़ें: मथुरा में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
बाल शिशु गृह में बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई. चार बच्चों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल में 6 बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-रामनिवास, मुख्य विकास अधिकारी