उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!

By

Published : Aug 1, 2023, 12:37 PM IST

हाथरस में एक वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान सुबह अपने खेत की रखवाली के लिए गया था. आरोप है कि किसान को तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी.

farmer was shot dead
farmer was shot dead

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन हमलावर!

हाथरसःजिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध किसान की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह किसान अपने खेत पर गया हुआ था. इसी दौरान तीन हमलावरों ने किसान को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास में ही लगे एक सीसीटीवी में तीनों हमलावर वारदात के बाद भागते हुए दिख रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल, क्षेत्र के खिटौली गांव के रहने वाले किसान डिप्टी सिंह (72) रोजाना की तरह अपने खेतों पर गए थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि हमलावरों ने डिप्टी सिंह के सिर पर बंदूक सटा कर 2 गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के दौरान हमलावर अपने मुंह को ढंके हुए थे. डिप्टी सिंह के बेटे रवेंद्र ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया. रवेंद्र ने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पिताजी रोजाना की तरह खेत पर घूमने गए हुए थे, तभी सुबह करीब 6:00 बजे उन्हें गोली मारी गयीं.

72 साल के वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर आने पर मामला स्पष्ट होगा. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे एक सीसीटीवी में बाइक पर सवार 3 लोग जाते दिख रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई पड़ रहे बाइक सवार हत्यारे ही हैं या कोई और. मामले में जो भी विधिक कार्रवाई है की जा रही है.केडी शर्मा, सासनी कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ेंःपूर्व फौजी ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details