उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Hardoi Girl Molestation : गणपति विसर्जन से लौट रही युवती से छेड़छाड़, आत्महत्या का किया प्रयास

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:46 PM IST

हरदोई में गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion In Hardoi) के दौरान एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ (Molestation Of Girl In Hardoi) की. इसके बाद रुसवाई के डर से युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों को उसको बचा लिया. युवती लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरदोई: जिले में मंगलवार को गणपति विसर्जन से लौट रही युवती को रोककर छेड़छाड़ करने वाले युवक को लोगों ने पीटकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद युवती ने घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन, परिजन आनन-फानन में उसको लेकर स्वास्थ केंद्र पहुंचे. वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत गम्भीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. वहीं, थाना प्रभारी ने आरोपी को छोड़ दिया. परिजनों ने इसको लेकर हंगामा किया.

थाना पिहानी के हरैय्या नहर पुल पर गणेश मूर्ति के विसर्जन के कार्यक्रम से लौट रहीं महिलाओं में शामिल एक युवती को अफजल ने रोककर सबके सामने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. युवती के चिल्लाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक को वहीं जमकर पीटा और थाना पिहानी ले आई. लोगों ने उस आरोपी को पुलिस के हवाले ये सोच कर किया था कि इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. लेकिन, थाना प्रभारी सुनील दत्त कौर ने रात में ही आरोपी को छोड़ दिया. वहीं, इस घटना से आहत युवती ने लोकलज्जा के चलते घर में आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों ने उसको बचा लिया.

परिजन उसे स्वास्थ केंद्र ले गए. लेकिन, हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया. उसके बाद युवती को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां युवती अभी भी खतरे से बाहर नहीं है. घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ हरियावां ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया. लेकिन, आरोपी को छोड़ने वाले थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी को थाने से छोड़ने को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस पर पैसा लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाना पिहानी में तहरीर देकर आरोपी अफजल को नामजद किया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान युवती से छेड़खानी की गई थी. आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर नहीं थी. इसलिए, छोड़ दिया गया था. अब तहरीर प्राप्त हुई है. एफआईआर लिखकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:Raped Minor Girl: दरवाजा ठीक करने आए कारपेंटर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details