उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेवफाई करने पर युवक ने गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 7:59 PM IST

हापुड़ एक युवक ने प्रेमिका की हत्या (hapur woman murder) कर दी. पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल फोन के आधार पर वारदात का खुलासा कर दिया. आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दीं.

प्रेमिका
प्रेमिका

हापुड़ :पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में ग्राम खेड़ा तिसौली के जंगल में स्थित एक नलकूप पर रविवार की सुबह एक महिला का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल पर जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार बेवफाई करने पर प्रेमी ने ही गला दबाकर महिला की हत्या की थी.

प्रतापगढ़ की रहने वाली थी महिला :रविवार की सुबह ग्राम हावल के प्रधान मोहम्मद शमी ने सूचना दी कि एक महिला का शव ग्राम खेड़ा तिसौली के जंगल में फरजद अहमद के नलकूप के पास पड़ा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त पूनम उर्फ सीमा के रूप में की. वह मूल निवासी प्रतापगढ़ जिले की निवासी थी. मौजूद समय में वह पंजाबी बाग दिल्ली में रह रही थी. पुलिस ने मृतका के परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी.

मोबाइल ने खोला हत्याकांड का राज :पुलिस को घटनास्थल के पास से एक मोबाइल फोन मिला. आनन फानन में पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि यह फोन ग्राम खेड़ा निवासी अंकुर राणा का है. पुलिस टीम ने अंकुर राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अंकुर राणा ने बताया कि करीब दस साल पहले पूनम उसके मामा के घर गाजीपुर दिल्ली में किराए पर रहती थी. वहां उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इसकी जानकारी पूनम के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी कर दी. करीब तीन माह बाद वह पति को छोड़कर वापस लौट गई. उसके बाद दोनों फिर से मिलने लगे.

दूसरे से अफेयर के शक में हुई वारदात :पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे और उनका एक चार साल का पुत्र भी है. पत्नी को एक ब्यूटी पार्लर भी खुलवा दिया था. वह काम पर जाता था कि उसे पत्नी पर शक होने लगा कि वह उससे झूठ बोलकर कहीं जाती है. इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ. वह दिल्ली में पंजाबी बाग में रहने लगी. वह खर्चे के लिए वह उसे लगातार पैसे देता था. हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार को पूनम को मिलने के लिए यहां बुलाया. दोनों के बीच बातचीत हुई. इसी बीच उसने अपने शक को दूर करने के लिए उससे सवाल किए तो दोनों में विवाद हो गया. इसी बीच उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ कृष्णानगर में युवती की हत्या, कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details