उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हापुड़ में झोपड़ी में लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 10:49 PM IST

यूपी के हापुड़ में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई.

झोपड़ी में लगी आग
झोपड़ी में लगी आग

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रझेड़ा में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई, जिससे आसपास के परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

सिम्भावली थाना क्षेत्र में देर रात मंजूर नामक व्यक्ति की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग में खाने के बर्तन, राशन, मेहनत मजदूरी करके जोड़े गए करीब 45 हजार की नगदी, मोबाइल फोन समेत लाखों रुपए का सामन के जलने से नुकसान हो गया. इस आग्निकांड में मंजूर की 6 वर्षीय मासूम बच्ची सोनी बुरी तरह झुलस गई. जिसकी मौत हो गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंची. जिससे ज्यादा नुकसान हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details