उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पथरिया माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक पलटी, 30 लोग हुए घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 4:06 PM IST

यूपी के हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा (Road accident in Hamirpur) हो गया. मध्य प्रदेश में स्थित धार्मिक स्थल जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर:जिले के थाना मझगवां के टोला गांव से मध्य प्रदेश के छतरपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. 8 से अधिक श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह थाना मझगवां के टोला गांव का टाटा मैजिक चालक बृगभान (23) 30 से अधिक लोगों को भूसे की तरह अपनी गाड़ी में भरकर मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित पथरिया माता धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुआ था. इस स्थान पर बीमार और दूसरी समस्याओं से ग्रसित लोगों की रविवार और बुधवार को भारी भीड़ होती है. टोला गांव से निकली मैजिक अभी गिरवर गांव के पास ही पहुंची थी कि आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में सड़क हादसा, बहन की शादी का कार्ड बांटने गये अधिवक्ता की मौत

8 लोगों की हालत गंभीर
हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर राहगीरों और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. एंबुलेंस को भी सूचना दी गई. सूचना पर मझगवां पुलिस भी मौके पर आ गई. इसके बाद एक-एक करके सभी घायलों को एंबुलेंस और लोडर वाहन से इलाज के लिए सीएचसी राठ भेजा गया है. जहां आठ लोगों की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उरई और झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद सीएचसी राठ में चारों तरफ चीख-पुकार सी मची रही.

ये लोग हादसे में हुए घायल
इस हादसे में रमेश कुमार (40), पुष्पेंद्र (25), इसकी पत्नी किरन (23), डेढ़ वर्षीय पुत्र रौनक, पुष्पेंद्र कुमार (22), अमर सिंह (35), मुन्ना (42), अंजली (16), राजवती (40), ओमप्रकाश (3), राजकुमार (28), अनीता (38), विद्या (50), प्रेमरानी (60), तुलसारानी (60), कस्तूरी (45), उमा (30), भंगुती (35), संतोषरानी (40), राजेंद्र (50), हरदयाल (50), प्रेमवती (62), चेतराम (30), बृजकिशोर (35), प्रिंस (13), सुखनंदन (68), रामचरण (62), सुहानी (29), कुंवरलाल (60) घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-Road Accident in UP: इटावा और जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details