लखनऊ: घर में बहन की शादी तैयारियां चल रही थीं. शादी को थोड़े दिन बचे थे. घर के सभी लोग तैयारियो में लगे हुए थे. रविवार को अधिवक्ता भाई बहन की शादी के कार्ड बांटने गुरुवार को निकला था. विभूतिखंड में एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. घायल अधिवक्ता का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद नाराज अधिवक्ताओ ने थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
कार ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर: पुलिस के मुताबिक विभूतिखंड के रहने वाले सुमित सोनकर पेशे से अधिवक्ता थे. घर मे बहन की 25 अकटूबर को बारात आनी थी. शादी की तैयारियों में घर के सभी लोग लगे हुए थे. गुरुवार को सुमित बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले. थोड़ी दूर पर ही सफेद रंग की अज्ञात कार ने अधिवक्ता सुमित की बाइक को टक्कर मार (Lucknow Road Accident) दी. इसमें सुमित गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को इलाज को दौरान सुमित की मौत हो गयी.
अधिवक्ताओं ने थाने का किया घेराव: लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) में सुमित की मौत की सूचना मिलते ही नाराज अधिवक्ताओं ने लखनऊ में विभूतिखंड थाने का घेराव किया. अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कैमरों से लैस इलाके में हुए हादसे के बाद भी पुलिस आरोपी कार चालक को पकड़ने में नाकाम रही. डीसीपी सेंट्रल और मीडिया प्रवक्ता अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ता सुनील को एक कार ने टक्कर मार दी थी. उनकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिवक्ताओं ने थाने पहुँच कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की थी. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटज खंगाी जा रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में माफिया Atiq Ahmed के बेटों की आज हो सकती है घर वापसी