उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमीरपुर में बदसलूकी का एक और VIDEO वायरल, अब पति-पत्नी को दरिंदों ने बनाया निशाना

By

Published : Aug 23, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 4:54 PM IST

हमीरपुर से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां सिटी फॉरेस्ट के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरिंदों ने पति-पत्नी को निशाना बनाया और उनके साथ बदसलूकी की. गौरतलब है कि इसी सिटी फॉरेस्ट के जंगल में 16 अगस्त को लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा गया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया था.

बदसलूकी.
बदसलूकी.

हमीरपुर.उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेमी के सामने लड़की को निर्वस्त्र करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हमीरपुर के ही सिटी फॉरेस्ट के जंगल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार प्रेमी-प्रमिका नहीं, बल्कि दरिंदों ने पति-पत्नी को निशाना बनाया और इस कपल के साथ बदसलूकी की. गौरतलब है कि इसी सिटी फॉरेस्ट के जंगल में 16 अगस्त को लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा गया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया था.

जानकारी देते ग्रामीण और संवाददाता.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में निर्भया जैसा कांड, सिटी फॉरेस्ट घूमने गई छात्रा के साथ छह बदमाशों ने की दरिंदगी

ताजा मामला भी हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट के जंगल का है. जहां घूमने गए पति-पत्नी को दरिंदों ने लूटपाट करने के इरादे से निशाना बनाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आधा दर्जन आरोपी लड़के दबंगई करते दिखाई दे रहे हैं. जहां वे पति को छड़ी से मारते-पीटते हैं. जब पत्नी इसका विरोध करती है तो उसके साथ भी साड़ी खींच कर बदसलूकी की जाती है और पुलिस की धमकी दी जाती है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जहां पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है.

हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट कांड के हर राज से पर्दा उठ जाएगा. पुलिस के अनुसार, जिस मोबाइल फोन से युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो बनाया गया, उसे बरामद कर लिया गया है. बरामद मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि अभद्रता के दौरान बनाए गए वीडियो को शेयर किसने किया. जिस मोबाइल फोन में यह वीडियो शेयर किया गया है, पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढे़ं-हमीरपुर में चार दिन बाद भी नहीं मिली दरिंदगी की शिकार छात्रा

Last Updated : Aug 23, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details