उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Board Result 2023: सिर्फ चार घंटे पढ़ाई करके लाया प्रदेश में पांचवां स्थान, जानें टॉपर शुभम ने कैसे की पढ़ाई

By

Published : Apr 25, 2023, 6:37 PM IST

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शिवम कुमार हमीरपुर में एक कमरा लेकर इंटर की पढ़ाई करते थे. यूपी बोर्ड के रिजल्ट में प्रदेश में 5वां स्थान लाने के बाद उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता-पिता को दिया है.

UP Board
UP Board

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर घोषित कर दिया गया. हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर क्षेत्र के इंटरमीडिएट के छात्र शिवम कुमार ने टॉप-5 में जगह बनाई है. रिजल्ट घोषित होते ही छात्र के पूरे गांव हर्ष का माहौल है. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया.

हमीरपुर जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शिवम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया. जिले के सुमेरपुर विकास खण्ड बंडा गांव निवासी शिवम 3 भाई और एक बहन में तीसरे नंबर के हैं. शिवम के पिता कामता शिक्षा मित्र से 2 वर्ष पूर्व अध्यापक हुए हैं. जबकि उनकी माता सुनीता देवी गृहणी हैं. शुभम का बड़ा भाई रक्षा विभाग में सहायक अधीक्षक के पद पर तैनात है. जबकि छोटा भाई सत्यम नवोदय विद्यालय में 12वीं का छात्र है. जबकि उनकी बहन नेहा बीटीसी कर चुकी हैं.

बता दें कि शिवम कुमार हमीरपुर में अपने बुआ के लड़के सौरभ कुमार के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवम ने बताया कि वह केवल 4 घंटे की पढ़ाई करते थे. साथ ही इटंर मीडिएट की पढ़ाई के दौरान केवल रसायन विज्ञान विषय की ही कोचिंग की थी. शिवम ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. टॉपर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता को दिया है. शिवम के पिता कामता ने बताया कि वह भूमिहीन हैं. वह 2 वर्ष पूर्व ही वह सहायक अध्यापक बने हैं. उन्होंने कहा कि वह एक वक्त की रोटी खाकर भी अपने बच्चों को आगे बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें-UP Board Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ बने टॉपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details