उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेब में रखे मोबाइल फोन में विस्फोट, युवक बुरी तरह झुलसा, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 6, 2023, 11:00 PM IST

हमीरपुर में एक युवक की जेब में रखा फोन धमाके के साथ फट गया. जिससे युवक झुलस गया. सीएचसी सरील में प्राथमिक उपचार के बाद उले उरई रेफर किया गया है.

Etv Bhबंडवा arat
Etv Bhबंडवा arat

हमीरपुर: सरीला तहसील क्षेत्र के बंडवा गांव में एक किसान मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहा था. तभी उसकी जेब में रखा मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया. किसान जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके कपड़ों में आग लग चुकी थी. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. आसपास मौजदू लोगों ने एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और घायल को सीएचसी सरील में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उरई रेफर कर दिया.


बंडवा गांव निवासी शिव शंकर (28) पुत्र हरिराम गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब अपने खेत में लगी मूंगफली की रखवाली कर रहा था. तभी अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान हरिराम की पेंट की जेब में रखा कीपैड मोबाइल फोन धमाके साथ फट गया. जिससे हरिराम कमर व पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. वह बेहोश हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजदू लोगों ने परिजनों को सूचना दी.

परिजन झुलसे हरिराम को एम्बुलेंस से सीएचसी सरीला लाए ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात साढ़े आठ बजे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले में ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय मौसम गड़बड़ था. बिजली की तड़तड़ाहट के साथ बारिश हो रही थी. बताया कि युवक की शादी हो गई है. युवक खेती किसानी व ईंट भट्टा पर मजदूरी करता है. वहीं, उपजिलाधिकारी एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच कर पीड़ित की नियमानुसार मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट, 6 साल के मासूम की मौत

यह भी पढे़ं: जहर खाकर एसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति की मौत, पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था

ABOUT THE AUTHOR

...view details